मल्हार मीडिया ब्यूरो।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत आम बजट को पूरी तरीके से निराश करने वाला और 'बोरिंग' कहा है। आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश ने कहा कि बजट में नारों के अलावा और कुछ भी नहीं है। बजट में रेलवे के बारे में प्रस्तावों पर बोलते हुए नीतीश ने कहा कि मोदी सरकार के अंदर रेलवे का बंटाधार हो गया है। नीतीश ने कहा, बजट भाषण काफी बोरिंग था और इसमें अर्थव्यवस्था को लेकर कोई नई उम्मीद नहीं दिख रही है।
इस बजट से साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में सिर्फ नारों की गूंज रहेगी। उन्होंने कहा कि आम बजट ने लोगों को निराश किया है। बिहार के लिए जो भी वादे केंद्र ने किया, कोई भी पूरा नहीं किया। नोटबंदी पर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी।
बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे देश की तरक्की और विकास को गति दी जा सके। इस बजट से आम आदमी, किसान और युवाओं को कोई फायदा नहीं होने जा रहा।
नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की उम्मीद लगायी थी, लेकिन बजट में कहीं इसका जिक्र नहीं दिखा। बिहार के लिए इस बजट में नया कुछ भी नहीं है।
नीतीश कुमार ने केन्द्र की इस चुप्पी पर सवाल उठाया कि नोटबंदी के बाद बैंकों को कितना काला धन मिल सका और 8 नवंबर के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को इस कदम से क्या लाभ पहुंचा।
उन्होंने पूछा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में अपने बजट भाषण में इसकी जानकारी क्यों नहीं दी कि नोटबंदी का क्या फायदा हुआ और कितना काला धन लाया जा सका।
सीएम ने कहा कि यह बड़ा आश्चर्यजनक है कि 500 और 1000 के नोट बंद करने को लेकर इतना बड़ा कदम उठाया गया, उस पर बजट में कहीं कोई विशेष चर्चा तक नहीं हुई।
Comments