Breaking News

गायत्री का नहीं मिल रहा सुराग,सुरक्ष ली गई वापस,अखिलेश बोले सरेंडर करें

राजनीति            Mar 03, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश में सपा के उम्मीदवार और रेप के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उनकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है लेकिन प्रजापति का कोई सुराग नहीं मिला।

बताया जा रहा है कि गायत्री प्रजापति से पूछताछ करने के लिए जब लखनऊ पुलिस उनके अमेठी और लखनऊ आवास पर पहुंची तो वह वहा से नदारद मिले थे। ऐसे में अब यूपी पुलिस को उनके विदेश भागने की आशंका है, जिसे देखते हुए यूपी पुलिस अब उनका पासपोर्ट निरस्त कराने में जुट गई है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह ने एसएसपी को प्रजापति की हर गतिविधियों पर नज़र रखने के साथ-साथ पासपोर्ट दफ़्तर से संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया है।

इस बीच गायत्री प्रजापति को मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है। इधर, पीड़ित नाबालिग़ ने दिल्ली के एम्स में पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। पीड़ित महिला के वकील ने आरोप लगाया है कि पीड़िता और उसकी बेटी की जान को खतरा है। वहीं दूसरी तरफ सीएम अखिलेश यादव ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि गायत्री प्रजापति तुरंत सरेंडर करें। अखिलेश यादव ने कहा कि गायत्री प्रजापति को पकड़ने में राज्य सरकार और पुलिस पूरी मदद करेगी।

गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया था, लेकिन महिला की शिकायत के बाद भी गायत्री प्रजापति और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, जिसके बाद महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था।



इस खबर को शेयर करें


Comments