मल्हार मीडिया ब्यूरो।
नई दिल्ली| विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनावों पर चर्चा करने के लिए 14 जून को बैठक करेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साझा मंच पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सोनिया गांधी ने चुनाव पर चर्चा के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में विपक्षी पार्टियों के दस सदस्यीय उपसमूह का गठन किया था जिनकी 14 जून को औपचारिक रूप से बैठक शुरू होगी और इस दौरान राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी।
उपसमूह में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे, जदयू नेता शरद यादव, राजद नेता लालू प्रसाद यादव, सीपीआई नेता सीताराम येचुरी, टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोलपाल यादव, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा, डीएमके नेता आर.एस.भारती और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल हैं।
निर्वाचन आयोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव की तिथियों की घोषणा कर चुका है। राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जायेगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 28 जून 2017 है। यदि आवश्यक हुआ तो राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होंगे। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
Comments