Breaking News

रेखा सचिन की राज्यसभा में कम उपस्थिति पर उठा सवाल,बोले सांसद नहीं आ रहे तो इस्तीफा दे दें

राजनीति            Mar 30, 2017


 मल्हार मीडिया।
राज्यसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के एक सदस्य ने सचिन तेंदुलकर और रेखा के सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होने पर आपत्ति जताई और सवाल किया कि अगर उनकी रुचि इसमें नहीं है तो क्या उन्हें इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए? सपा के नरेश अग्रवाल ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया,अग्रवाल ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्यसभा में 12 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट और फिल्म सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मनोनीत किया जाता है. लेकिन ऐसे कई सदस्य सदन में नहीं आ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने गुरुवार को सदन में सचिन तेंदुलकर और रेखा की कम उपस्थिति पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अगर सचिन और रेखा की सदन में दिलचस्पी नहीं तो वे इस्तीफा क्यों नहीं दे देते हैं?

समाजवादी पार्टी के सांसद ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के माध्यम से सवाल राज्यसभा में उठाया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सेशन की शुरूआत से ही दोनों को सदन में नहीं देखा है। दोनों को सदन की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। ये सही नहीं है। जिस समय अग्रवाल सदन में बोल रहे थे, उस समय वहां मौजूद कई सदस्यों ने उनका समर्थन भी किया।

इसपर डिप्टी चेयरमैन पीजे कुरियन ने कहा कि सदन में कुछ दिन हाजिर होने के लिए नरेश अग्रवाल को मनोनीत सदस्यों को राजी करना चाहिए।

डिप्टी चेयरमैन के इस सुझाव पर नरेश अग्रवाल ने जवाब दिया कि यदि डिप्टी चेयरमैन का यही सुझाव है तो मैं मनोनीत सदस्यों को सदन में हाजिर रहने के लिए चिट्ठी लिखेंगे।

ऊपरी सदन में मनोनीत 12 सदस्यों में सचिन तेंदुलकर, रेखा, अनु आगा, संभाजी छत्रपति, स्वपन दासगुप्ता, रूपा गांगुली, नरेंद्र जाधव, मैरीकॉम, के. परासरन, गोपी सुरेश, सुब्रह्माण्यन स्वामी, केटीएस तुलसी शामिल हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments