मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अचानक से तबियत बिगड़ गई, जिस कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है। पासबान को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गौरतलब है कि रामविलास पासवान पटना में एक बैठक कर रहे थे। तभी अचानक उन्होंने सांस लेने में दिक्कत हुई । उसी दौरान उन्हें फौरन हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। बताया जा रहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भी लाया जा सकता है। फिलहाल डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
Comments