Breaking News

भाजपा ने उत्तरप्रदेश में जारी की दूसरी सूची,155 सीटों पर हुई उम्मीदवारों की घोषणा

राजनीति            Jan 22, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
चार दिन के जद्दोजहद के बाद भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में पार्टी के यूपी विधानसभा के 155 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। सूची में लखनऊ समेत पश्चिम से लेकर पूर्वांचल जिलों के उम्मीदवार शामिल हैं।

चार दिन पहले केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने सूची जारी की। इससे पहले पहले और दूसरे चरण की 149 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा 16 जनवरी को घोषित की गई थी।

इनमें पहले और दूसरे चरण की 9 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा उस समय नहीं की गईं थीं। रविवार को उनका भी घोषित कर दिया गया। इस तरह पार्टी अब तक 304 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

नोएडा से राजनाथ सिहं के बेटे पंकज सिंह को टिकट दिया गया तो वहीं कांग्रेस से भाजपा में आईं वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ कैंट से टिक दिया गया।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments