Breaking News

नारद स्टिंग आॅपरेशन में 13 नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

राजनीति            Apr 17, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों समेत पार्टी के 13 नेताओं पर सीबीआई ने नारद स्टिंग प्रकरण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है जिसमें वे कथित तौर पर कैमरे पर नकदी लेते पकड़े गये थे।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने राज्यसभा सदस्य मुकुल रॉय और लोकसभा सांसदों सुल्तान अहमद, सौगत राय, काकोली घोष दस्तीदार, अपरूपा पोद्दार समेत अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ कथित आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। सीबीआई की प्रारंभिक जांच (पीई) पूरी होने पर मामला दर्ज किया गया है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ के निदेर्श पर पीई दर्ज की गयी थी। खंडपीठ में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश निशिता म्हात्रे और न्यायमूर्ति टी चक्रवर्ती हैं।

पश्चिम बंगाल में 2016 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न समाचार चैनलों पर नारद स्टिंग के टेप प्रसारित किये गये थे जिनमें भविष्य में फायदा पहुंचाने के ऐवज में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को कथित तौर पर लोगों से पैसे लेते हुए देखा गया।


वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नारद मामले में सीबीआई द्वारा तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने पर कहा कि यह एक राजनीतिक खेल है, हम इससे राजनीतिक रूप से लड़ेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments