Breaking News

नीतिश सरकार के मंत्री ने मोदी की तस्वीर पर चलवाई चप्पल,फिर मांगी माफी

राजनीति            Mar 01, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
बिहार की नीतिश कुमार सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर बिहार विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हुआ। बीजेपी के विधायकों ने मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को बर्खास्त करने की मांग है। इस बीच मामला बढ़ता देख मंत्री जलील मस्तान ने अपने बयान पर माफी मांग ली है और कहा है कि अगर इससे किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। दूसरी तरफ बिहार बीजेपी ने साफ किया है कि जबत क मंत्री को नीतीश सरकार बर्खास्त नहीं करती सदन नहीं चलने दिया जाएगा।

बिहार के आबकारी मंत्री के प्रधानमंत्री पर विवादित बोल और कृत्य को लेकर जहां बुधवार को दिन भर हंगामा चलता रहा वहीं देर शाम होते-होते उन पर एक मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया। इन धाराओं में हुआ केस दर्ज बिहार सरकार के मंत्री अब्दुल मस्तान पर हाजीपुर व्यबहार न्यायलय के CJM कोर्ट में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है। हाजीपुर न्यायलय के एक अधिवक्ता राजीव कुमार ने प्रधानमंत्री के फोटो की चप्पलों से पीटने वाले वीडियो के मामले में न्यायलय में परिवाद दर्ज कराया है जिसमें IPC की धारा 124 (A), 153, 153 (A), 153 (B) के तहत मामला दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि नोटबंदी के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जलील मस्तान ने तब विवाद पैदा कर दिया था जब उन्होंने वहां एकत्र भीड से नोटबंदी के फैसले का विरोध करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर जूते मारने को कहा। इस कार्यक्रम में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की थी। यह वाकया 22 फरवरी का है और नोटबंदी को लेकर विरोध दर्ज करने के लिए मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री जलील मस्तान के पूर्णिया जिला स्थित अमौर विधानसभा क्षेत्र का है।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments