मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज ट्विटर पर आमने—सामने आ गये। शिवराज सिंह चौहान अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुये ट्वीट किया था कि आप ने जो लोकतंत्र को बचाने का अभियान शुरू किया है उसे पहले अपने घर को ठीक करना चाहिए। इस पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया कि आश्चर्य है कि वह भाजपा ही ही है जिसने 2014 तक ईवीएम का विरोध किया। अब बीजेपी ईवीएम के समर्थन में आ गई है।
इससे पहले ईवीएम टेंपरिंग के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को लालू प्रसाद यादव का साथ मिला था। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया था कि EVM टेंपरिंग बहुत खतरनाक स्कैंडल, हम हर मोर्चे पर आवाज उठाने को तैयार हैं। हालांकि लालू प्रसाद यादव खुद भी मुश्किल में हैं। फिर वह चाहे जेल में बंद शहाबुद्दीन से बातचीत हो या फिर चारा घोटोले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना का दोषी करार दिया जाना। बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी दस्तावेज पेश कर उन पर कई घोटालों का आरोप लगा चुके हैं। खैर फिलहाल लालू प्रसाद यादव इस ट्वीट के माध्यम से ईवीएम के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के साथ चलने की बात कह रहे हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी में भी काफी समय से कलह का दौर जारी है। पहले कुमार विश्वास, अमानतुल्ला खान और अब कपिल मिश्रा... लगातार आम आदमी पार्टी में तनाव बना हुआ है। गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने भी इसी दौरान पार्टी का साथ छोड़ दिया।
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप लगाया और अपनी मांगों को लेकर वह तीन दिन से भूख हड़ताल पर हैं। वहीं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ईवीएम के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। आप सरकार ने दिल्ली विधानसभा में ईवीएम जैसी मशीन से टेंपरिंग का लाइव डेमो भी दिखाया है और देशभर में ईवीएम के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं।
Comments