Breaking News

पत्रकार वार्ता में बोली उप्र के मुख्यमंत्री,बिना भेदभाव सभी वर्गों के लिये करेंगे काम

राजनीति            Mar 19, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही शाम 6 बजकर 45 मिनट पर पहली बार प्रेस को संबोधित किया। मीडिया से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उन्हें जो जनादेश मिला है, उसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही नजर आने लगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की बात कही। योगी ने कहा, 'प्रदेश सरकार बिना भेदभाव सभी वर्गों के लिए काम करेगी। कृषि, किसान और खेतिहर मजदूर के लिए काम करेंगे।'


योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकार पर उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप मढ़ा और साथ ही यूपी को खुशहाली की ओर ले जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, 'हमने यूपी से जो वादे किए हैं, उसे पूरा करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं। शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की दिशा में सरकार मजबूती से काम करेगी। यूपी को खुशहाली की तरफ ले जाएंगे।'

इससे पहले सांसद योगी आदित्यनाथ ने आज (रविवार) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।राज्यपाल राम नाईक ने केशव प्रसाद मौर्य तथा डॉक्टर दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री पद तथा 44 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राज्यपाल राम नाईक ने कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित भव्य समारोह में नई सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों तथा मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें 22 कैबिनेट मंत्री, नौ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 13 राज्यमंत्री शामिल हैं. मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री के रूप में क्रिकेटर से राजनेता बने मोहसिन रजा को भी शामिल किया गया है जो सरकार में एक मात्र मुस्लिम चेहरा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी आदित्यनाथ ने क्या-क्या कहा:

गरीब, दलिक पिछड़ों के लिए काम करेंगे।

यूपी में हमें जनादेश मिला है उसके सकारात्मक परिणाम जल्द मिलेंगे।

पहले की सरकारों ने यूपी का नुकसान किया।

बिना भेदभाव सभी वर्गों के लिए काम करेंगे।

कृषि, किसान और खेतिहर मजदूर के लिए काम करेंगे।

नौजवानों को राज्य में रोजगार देने की कोशिश।

हमने यूपी से जो वादे किए हैं, उसे पूरा करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।

शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की दिशा में सरकार मजबूती से काम करेगी।

यूपी को खुशहाली की तरफ ले जाएंगे।

सबका साथ, सबका विकास मंत्र पर काम करेंगे।

भोजन, आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं देने पर होगा जोर।

सरकारी नौकरी में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी बनाएंगे।

यूपी के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments