मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज मध्यप्रदेश के सागर में पहली बार यह राज खोला है कि जब वे मुख्यमंत्री थीं तब शराबबंदी लागू करने ही वाली थीं और इसके लिए उन्होंने अन्यत्र स्रोतों से रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए पैकेजिंग प्लान भी बना लिया था। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज जी उसी प्लान पर काम कर रहे हैं।
सागर रेलवे स्टेशन पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उमा जी ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री बनी तब प्रदेश की वित्तीय स्थिति भीषण रूप से गड्ढे में थी। जाने वाले मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को प्रणाम करने गई तो उन्होंने भी यही बोला कि वेतन बांटने के लिए पैसा नहीं है।
इन हालातों में भी शराबबंदी के लिए मैंने प्लान बना लिया था। उमा जी ने कहा कि शिवराज जी शराबबंदी के लिए जो भी कर रहे हैं मैं उनके साथ हूं। यूपी में शराबबंदी लागू करने के सवाल पर उमा जी ने कहा कि अभी मेरी ऐसी स्थिति नहीं आई है कि मीडिया के माध्यम से योगी जी को सलाह दूं।
Comments