मुख्य कार्यपालन अधिकारी के 59 एवं विकासखण्ड अधिकारी के 98 अभ्यर्थियों का चयन

राज्य            Dec 26, 2016


मल्हार मीडिया।

मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2014 में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के लिए 59 मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जनपद पंचायत विकासखण्ड अधिकारी के 98 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल बोर्ड के प्रमाण-पत्र एवं मूल दस्तावेजों के साथ चयनित सूची अनुसार 9, 10 और 11 जनवरी, 2017 को विकास आयुक्त कार्यालय, विंध्याचल भवन, भोपाल में उपस्थित होना है। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों का 12 जनवरी से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद अधिकारियों की मैदानी पद-स्थापना की जायेगी।



इस खबर को शेयर करें


Comments