Breaking News

बैतूल में मिला 1857 के सिक्कों से भरा मटका

राज्य            Jul 16, 2017


बैतूल से अनिल वर्मा।
बैतूल के आठनेर क्षेत्र में रविवार को एक मकान की खुदाई करते समय करीब दो सौ वर्ष पुराना गड़ा खजाना दिखाई दिया, जिससे मजदूरों में हड़कम्प मच गया करीब सन 1857 में रानी विक्टोरिया के समय मे प्रचलित 160चांदी के सिक्के यंहा खुदाई में मिले है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। ग्राम हिडली मे कृष्णा जितपुरे के मकान की कालम की खुदाई के दौरान दो सौ वर्ष पुराने चांदी के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है।

इस मामले की खबर आग की तरह जब फैली तो मकान मालिक जब सफाई देते—देते थक गया तो आखिर में उसने यह बात स्वीकार कर ली। सिक्के 1857 रानी विक्टोरिया के जमाने के बताए जा रहे हैं।

पूरा मामला इस तरह का बताया जा रहा है कि ग्राम हिडली में कृष्णा जितपुरे ने मकान के लिए कालम के गड्ढे खुदवाने के लिए ठेका मजदूरों को दिया। इस दौरान एक घड़ा पर कुदाली का वार होते ही चांदी के सिक्के भरभराकर गिरने लगे और मजदूरों में उन्हें बांटने के लिए जब झगड़ा हो गया तब यह पूरा मामला सामने आया।

ये चांदी के सिक्के दो सौ वर्ष पुराने बताये जाते हैं, सिक्को की संख्या लगभग 160 बताई जा रही है। यह पूरा मामला जब चर्चाओं और विवाद में आया तो सिक्कों से भरे घड़े और सिक्कों को रफा दफा करने की भी खबर है। आठनेर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments