बैतूल से अनिल वर्मा।
मध्यप्रदेश के बैतूल में बैतूलबाजार पुलिस ने दो हजार के जाली नोट का प्रचलन करने वाले अंतर्राजीय गिरोह के तीन और आरोपियों को खरगौन और इंदौर से गिरफ्तार किया है। जिसमे पंकज हम्मद पिता चंनिलाल उम्र 27 वर्ष निवासी रतनपुर बड़वाह जिलाखरगौन, दूसरा आरोपी अनिल हम्मद पिता कि चन्नी लाल उम्र 29 वर्ष निवासी रतनपुर बड़वाह जिला खरगौन और तीसरा आरोपी प्रहलाद गुर्जर पिता भुराजी गुर्जर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम धनपाड़ा जिला खरगौन शामिल है साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक एम पी 09 सी सी 1877 भी बरामद की है।
मामला पिछले माह 18 जून का है मिलनपुर टोल नाके पर रात्रि में एक सफारी गाड़ी टोल देने रुकी जिसमे चालक राजू भास्कर राव इंगोले ने दो हजार का जाली नोट टोलकर्मी को दिया था टोल कर्मी दीपक परिहार ने जाली नोट की सूचना तुरन्त पुलिस को दी थी तब बैतूल बाजार पुलिस और एस डी ओ पी सुश्री ज्योति उमठ ने मौके पर जाकर टाटा सफारी क्रमांक एम एच 43 व्ही 1974 में बैठे दो युवकों को 22,250 रुपये के जाली नोटों के साथ पकड़ा था आरोपियों से पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया इंदौर से उनके मित्र द्वारा ये नोट दिया जाना बताया था।
तब पुलिस अधीक्षक राकेश जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनस्याम मालवीय और एस डी ओ पी ज्योति उमठ के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी और पुलिस ने अंतर राज्यीय नकली नोट चलाने वाले गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की और इंदौर पंहुची जंहा क्राइम ब्रांच से सहयोग लेकर राजू इंग्ले और गुनवंत को जाली नोट देने वाले प्रहलाद गुर्जर को गिरफ्तार किया जिसके पास से पांच सौ रुपये और सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए साथ ही जाली नोट की डील कराने वाले पंकज हम्मद और अनिल हम्मद को खरगौन से गिरफ्तार किया है,
इस पूरे मामले में बैतूल एसडीओपी सुश्री ज्योति उमठ ने बताया कि आरोपी पंकज हम्मद खरगौन में खाद बीज की खरीदी बिक्री करता है इसी कारण राजू से इसके सम्बन्ध थे था पंकज का बड़ा भाई अनिल हम्मद गांव में खेती बाड़ी करता है और प्रहलाद गुर्जर की किराना दुकान है वन्ही आरोपी प्रहलाद गुर्जर ने बताया कि नारायण ठाकुर ग्राम टोक सर जिला खरगौन में नकली नोट का प्रचलन करता है उसी ने हमे जाली नोट दिए थे जिसकी तलाश खंडवा और खरगौन की पुलिस ने की जो कि अभी फरार बताया जा रहा है, इस पूरे मामले में अभी तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा इन पर धारा 489बी,489 सी आई पी सी के तहत मामला दर्ज किया।
Comments