Breaking News

मध्यप्रदेश में 22 दिन में 38 किसानों ने की आत्महत्या

राज्य            Jul 04, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है, राज्य में 22 दिनों में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 38 हो गई है। विपक्षी कांग्रेस के मुताबिक 26 दिनों में 57 किसानों ने आत्महत्या की है। रविवार को शहडोल जिले में एक किसान ने पेड़ से लटककर और शनिवार को सागर में कर्ज से परेशान किसान प्रेमलाल अहिरवार (24) ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी।

 

शहडोल जिले के चचाई गांव निवासी किसान शंभू बैसवार (35) ने रविवार की शाम एक पेड़ में फंदा डालकर फांसी लगा ली।

इस तरह राज्य में बीते 22 दिनों में कर्ज और सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 38 हो गई है। वहीं कांग्रेस की ओर से किसानों की मौत को लेकर जारी किए गए ब्यौरे के मुताबिक, 26 दिन में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 57 हो गई है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का आरोप है कि सरकार के दवाब में पुलिस किसानों की आत्महत्या की संख्या दबाने में लगी है। पुलिस ने रिपोर्ट में 'कर्ज के कारण आत्महत्या' लिखना बंद कर दिया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments