Breaking News

दो ट्रकों की भिड़ंत में 6 लोग घायल, एनएच 78 पर एक घंटे तक रहा जाम

राज्य            May 18, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर हवाई पट्टी के पास 2 ट्रकों की आपसी भिडंत में 6 लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज जारी है। ट्रक में सवारी के साथ चालाक और क्लीनर भी घायल हुये हैं। एन एच 78 रहा 1 घंटे जाम लगा रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर एन एच 78 में हवाई पट्टी के पास ट्रक क्रमांक एम पी 18 एच 4780 और ट्राला क्रमांक सी जी 12 डी 9463 की आपसी भिडंत में चालाक सहित 6 लोग घायल हो गए जिसमें 2 गंभीर घायल हैं। टी आई अनूप सिंह ने बताया कि एक ट्रक उमरिया से चंदिया की तरफ जा रहा था और दूसरा कटनी से कोयला खाली करके उमरिया की तरफ आ रहा था जिसमें 4 सवारी भी बैठी थी।

उमरिया की तरफ से जा रहे ट्रक में 27 टन चावल लोड था दोनों की भिडंत में एन एच 78 लगभग 1 घंटे जाम रहा। पुलिस ने तत्काल पहुंच कर ट्रक को किनारे करवा कर रोड चालू करवाई। टी आई ने बताया कि आरोपी चालक के विरुद्ध 279, 337 का अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा घायलों में विकास साहू, आदित्य सिंह, नवीन लाल, पुरुषोत्तम कुशवाहा, राम सिंह और नीलकंठ कुशवाहा शामिल हैं।

गौरतलब है कि परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और विभाग अपने कमीशन के खेल में व्यस्त है और दिन रात क्षमता से अधिक माल भर कर वाहन सडकों पर धमाचौकड़ी मनाने के साथ वक्त बेवक्त राहगीरों की जान ले रहे हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments