मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में विकसित किए गए हनुवंतिया जल पर्यटन केंद्र की ही तर्ज पर अब ओंकारेश्वर के नजदीक सेलानी में एक और जल पर्यटन केंद्र विकसित किया गया है। इसका शुभारंभ बुधवार को होने जा रहा है। राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस जल पर्यटन केंद्र पर बोट क्लब सहित क्रूज, जलपरी, मोटर बोट और वाटर स्पोर्ट्स आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। एक और नए जल पर्यटन स्थल के विकसित होने से पर्यटकों को निर्जन एवं पहुंच से दूर इस स्थान पर ठहरने एवं जल-क्रीड़ा गतिविधियों का लुत्फ उठाने का मौका मिलने लगेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ओंकारेश्वर के नजदीक पर्यटन निगम द्वारा विकसित सेलानी टापू रिसॉर्ट की शुरुआत 24 मई को पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पटवा एवं निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक पर्यटन निगम के स्थापना दिवस पर भोपाल में रिमोट के जरिए करेंगे।
सेलानी पर्यटन स्थल लगभग तीन एकड़ क्षेत्र विकसित किया गया है। सेलानी चारों ओर से पानी से घिरे एक टापू के रूप में स्थित है। नजदीक ही ओंकारेश्वर बांध परियोजना है। परियोजना के समीप होने से इस स्थान पर भरे जल का स्तर वर्षाकाल में भी न तो बढ़ता है और न ही उसके बाद कभी कम होता है। यह टापू चारों ओर से ढलाननुमा बसा हुआ है और यहां पर दुर्लभ प्रजाति के पेड़ हैं। छोटी कावेरी एवं नर्मदा का संगम स्थल भी पास में ही है।
राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा तकरीबन 15 करोड़ रुपये की लागत से सर्व-सुविधायुक्त कॉटेज, केम्प फायर, मुख्य प्रवेशद्वार, रिसेप्शन, रेस्टरेंट, बोट-क्लब, कॉन्फ्रेंस हॉल, नेचुरल ट्रेल, बर्ड-वाचिंग तथा वाच-टावर आदि का निर्माण किया गया है।
यहां चार अलग-अलग ब्लॉक में 22 कॉटेज एवं एक सर्व-सुविधायुक्त सुइट बनाया गया है। हर कॉटेज के पास मिनी गार्डन भी रहेगा। कॉटेज की डिजाइन इस प्रकार बनाई गई है कि यहां बैठकर ही दूर तलक भरे हुए निर्मल नीर का आनंद उठाया जा सकता है।
Comments