Breaking News

एसडीएम को जिंदा जलाने की कोशिश

राज्य            Mar 04, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो भिंड।

मध्यप्रदेश भिंड जिले के लहार में एसडीएम को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। इस दौरान किसी तरह एसडीएम ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है।

पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने पत्थर भी बरसाए भी हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति हटवाने से जुड़ा हुआ है। पुलिस इस मामले में अब बड़ी कार्रवाई करने के मूड में है।

बताया जा रहा है कि लहार के वार्ड 14 में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से इस प्रतिमा को हटवाने की गुहार लगाई थी।

इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम केवी विवेक और तहसीलदार नवीन भारद्वाज प्रतिमा को हटवाने के लिए लहार पहुंचे थे। एसडीएम के साथ उस वक्त कुछ पुलिस बल भी था।

लेकिन प्रतिमा हटाने गई प्रशासन की टीम को देख कर कुछ स्थानीय लोग बिफर गए। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पहले पुलिस की टीम पर पथराव किया।

इसके बाद टीम पर गोबर भी फेंक गया। आसामाजिक तत्वों ने प्रतिमा के पास स्थित झोपड़ी में आग लगा दी।

एसडीएम केवी विवेक इस आग में बुरी तरह घिर गए। किसी तरह पुलिस बल ने एसडीएम को इस आग से बचाया है और उन्हें लेकर थाने पर लेकर गये।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments