Breaking News

मप्र में भाजपा की चुनावी तैयारियां तेज

राज्य            Jun 28, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। बैठकों का दौर जारी है, उसी क्रम में बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आए और कार्यकर्ताओं से संवाद किया। भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन महामंत्री रामलाल ने मध्यप्रदेश के प्रमुख कार्यकर्ताओं तथा भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की। इन बैठकों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, विष्णुदत्त शर्मा सहित कई सांसद और राज्य सरकार के मंत्री मौजूद रहे।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा तो हुई ही, साथ में पार्टी के वर्तमान विधायकों के साथ कांग्रेस की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।



इस खबर को शेयर करें


Comments