मल्हार मीडिया ब्यूरो।
170 करोड़ के विरूद्ध आये 215 करोड़ के प्रस्ताव
एनएसई पर सूचीबद्ध होने वाला इंदौर नगर निगम का बॉण्ड होगा प्रथम
आज इंदौर नगर निगम द्वारा एक नया इतिहास रचते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर जारी 170 करोड़ रूपये के बॉण्ड के निवेश में ग्राहकों द्वारा कॉफी रूचि दर्ज की गई। पहले दिन ही निगम के 215 करोड़ रूपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमे बॉण्ड का कट ऑफ रेट 9.25 प्रतिशत रहा।
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के क्रियान्वयन के लिये यह बॉण्ड जारी किया गया था। नगर निगम इंदौर केन्द्र शासन की योजना के क्रियान्वयन के लिये बॉण्ड जारी करने वाला देश का तृतीय एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने वाला प्रथम नगर निगम होगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में शहर विकास योजनाओं में आमजन की आर्थिक भागीदारी दर्ज कराने के लिए नगर निगम की टीम द्वारा प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के क्रियान्वयन के लिये निगम के वित्तीय अंशदान के लिये बॉण्ड जारी किये गये।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम इंदौर को 2 रेटिंग एजेंसियो द्वारा ‘‘एए‘‘ रेटिंग प्रदान की गई है, जो कि नियमित ब्याज एवं मूल राशि के भुगतान को सुनिश्चित करती है। इस बॉण्ड के जारी करने से नगर निगम द्वारा अमृत योजना को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा सकेगा। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बॉण्ड के माध्यम से राशि एकत्रित करने पर प्रत्येक 100 करोड़ रूपये पर 13 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। तदनुसार निगम पर बॉण्ड का भार लगभग 2 प्रतिशत से और कम हो जाएगा। केन्द्रीय सरकार बॉण्ड के माध्यम से देश के शहरी विकास में जन-भागीदारी सुनिश्चित करना चाह रही है। साथ ही नगर निगम इंदौर ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशानुरूप शीघ्रता से यह कदम उठा कर एक बार फिर अपनी विशिष्ट कार्यशैली की छाप कायम की है।
नगर निगम इंदौर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड और आयुक्त श्री आशीष सिंह ने बताया कि इस बॉण्ड को जारी करने के लिये एसपीए केपिटल को ट्रांजेक्शन एडवायजर नियुक्त किया गया था। निगम के बॉण्ड जारी करने में अपर आयुक्त वित्त श्री वीरभद्र शर्मा और टीम की महती भूमिका रही है।
Comments