मल्हार मीडिया ब्यूरो।
राष्ट्रपति पद के दोनों प्रत्याशी मध्यप्रदेश की राजधानी पहुंचेंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की प्रत्याशी मीरा कुमार क्रमशः 8 जुलाई और 13 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं। दोनों विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांगेंगे।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बताया कि संप्रग की उम्मीदवार मीरा कुमार 13 जुलाई को भोपाल आएंगी। वह कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में विधायकों और सांसदों की बैठक में हिस्सा लेंगी। कांग्रेस को बहुजन समाज पार्टी के विधायकों का भी समर्थन हासिल है। इसके बाद वे भोपाल से रवाना हो जाएँगी।
भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कोविंद शनिवार 8 जुलाई को दोपहर 11 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचेंगे, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद व जनप्रतिनिधि उनकी अगवानी करेंगे।
कोविंद यहा से रवाना होकर श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर प्रदेश के सांसदों एवं विधायकों से भेंट करेंगे और भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित करेंगे।
बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नरेंद्रसिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश संगठन प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, लोकसभा एवं राज्यसभा में मध्यप्रदेश से भाजपा के सांसद और सभी विधायक मौजूद रहेंगे। कोविंद उसी शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Comments