Breaking News

बजट सत्र:अभिभाषण में बोले राज्यपाल, यह समय प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने का है

राज्य            Mar 06, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो गया। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत हुई।

अपने अभिभाषण में राज्यपाल मंगूभाई ने कहा कि टीम मध्यप्रदेश बिना एक क्षण गंवाए प्रदेश के विकास और उन्नति के लिए काम कर रही है।

यह समय मध्य प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने का है। वह दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश को देश और दुनिया के सबसे विकसित एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने का सपना साकार होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले लगभग साढ़े सात साल मैं समय के साथ कदम ताल कर व्यवस्थाओं में जो ऐतिहासिक, क्रांतिकारी और लोक कल्याणकारी बदलाव किए गए उनकी वजह से भारत की प्रतिष्ठा और प्रज्ञा का परचम पूरे विश्व के सामने लहराया है।

आधा घंटा से अधिक समय तक चले राज्यपाल के अभिभाषण में उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ आगे का रोडमैप में भी प्रस्तुत किया।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा, चाहे कोरोना का संकट हो या फिर किसानों का मेरी सरकार ने दिन रात एक कर के लोगों को संकट से उबारने का इंतजाम किया है चाहे गरीबों के लिए रोटी कपड़ा मकान पढ़ाई दवाई कमाई जैसी बुनियादी आवश्यकताएं पूरी करना हो या फिर
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पेशावर तथा अन्य कमजोर वर्गों का कल्याण हो मेरी सरकार ने सभी के समरस और समावेशी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा, चाहे कोरोना का संकट हो या फिर किसानों का मेरी सरकार ने दिन रात एक कर के लोगों को संकट से उबारने का इंतजाम किया है चाहे गरीबों के लिए रोटी कपड़ा मकान पढ़ाई दवाई कमाई जैसी बुनियादी आवश्यकताएं पूरी करना हो या फिर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पेशावर तथा अन्य कमजोर वर्गों का कल्याण हो मेरी सरकार ने सभी के समरस और समावेशी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments