बैतूल से अनिल वर्मा।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सक्रिय चन्दन चोरों के आतंक से किसान परेशान हैं, उनके खेतों में लगे कीमती पुराने चन्दन के पेड़ों चोर काटकर ले जा रहे हैं इतना ही नहीं चन्दन के साथ खेतों पर रखे कृषि यंत्र भी चुरा ले जाते हैं। जिसकी शिकायत आये दिन पुलिस थाने में किसानों द्वारा की जाती है लेकिन पुलिस भी इन चोरो तक नही पंहुच पा रही थी।
बीती रात फिर बैतूल बाजार नगर सीमा से लगे खेतों से चन्दन के पेड़ों की कटाई करते हुए हुए रँगे हाथों किसानों ने चोरो को पकड़ा है और पुलिस के हवाले करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है। खेत में चन्दन के पेड़ काटते हुए चोरों को किसानों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पंहुची और तीनों चन्दन चोरो को थाने लेकर आई।
मामला रात्रि 10 बजे का है ग्राम जगधर के पास बैतूल बाजार के शास्त्री वार्ड निवासी नारायण पिता बाकराम पवार और राधेश्याम पिता बारकया सोनी के खेत से कुछ दिन पहले चोरी हुई थी एवम चन्दन के पेड़ भी काटे गए थे। तभी से ये किसान चोरो की निगरानी में थे। रात्रि दस बजे बाजार चौक पर किसान राधेश्याम का दोस्त पंकज राठौर खड़ा हुआ था।
तभी उसने बैतूल बाजार के ही माखन पिता श्यामलाल लोधी, कमल धुर्वे, एवम सुनील ठाकुर को एक मोटरसाइकिल से जगधर की और जाते देखा तो कपिल को शक हुआ और वह इन तीनो का पीछा करते—करते खेत तक पंहुच गया। वहां उसने देखा कि माखन और उसके दोनों साथी मोटरसाइकिल बंद कर खड़े हो गए।
तभी पंकज वापस बैतूल बाजार उसके दोस्त राधेश्याम के घर आया और घटना बताई तब राधेश्याम कुछ लोगों को साथ लेकर खेत पँहुचा इन्हें आता देख तीनों चोर पास ही झाड़ियों में छिप गए। लेकिन किसानों ने इन्हें मौके से ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
किसान राधेश्याम ने बताया कि उसके खेत से व नारायण के खेत से आठ पेड़ चन्दन के चोरों ने काट डाले चोरों ने पेड़ काटने वाली इलेक्ट्रिक आरी कुंए में फेंक दी पुलिस ने मौके से एक हाथ आरी और पेड़ में छेद करने वाला औजार और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस अब इन चोरो से ग्राम चिखलया, आरूल, सिंगनवाड़ी, आदि इलाकों के किसानों के खेतों से चोरी गए चन्दन के पेड़ों की पूछताछ करेगी। थाना प्रभारी अनूप सिंह नैन ने बताया कि रात्रि में किसानों ने तीनों चन्दन चोरो को पेड़ काटते हुए पकड़ा और पुलिस के हवाले किया है आरोपियों पर धारा 379,511 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments