Breaking News

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा पन्ना ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना का शिलान्यास

राज्य            Jul 25, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो। 

शुद्ध पेयजल के लिये 36 हजार घरों में नल कनेक्शन दिया जायेगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पन्ना जिले के पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड के 158 ग्रामों के लिये शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये 211.32 करोड़ की लागत से ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया। इस योजना के अंतर्गत लगभग 36 हजार घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर श्री चौहान ने अमहा लघु सिंचाई नहर विस्तारीकरण योजना का भी शिलान्यास किया।

इस अवसर पर जिले की प्रभारी राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव, सांसद श्री नागेन्द्र सिंह, बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण कुसमरिया और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments