Breaking News

15 दिन में बीमा राशि नहीं मिली तो मुख्यमंत्री का रथ रोकेगा किसान मोर्चा

राज्य            Jul 20, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो। सागर।

मध्यप्रदेश के सागर जिले की जैसीनगर तहसील के किसानों की विगत 2 वर्षों से फसल बीमा की राशि ना मिलने से गुस्साए किसानों ने भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फसल बीमा राशि दिलाने, अति बारिश से नष्ट हुई फसलों व मकानों का मुआवजा दिलाने एवं सूखा राहत राशि का शेष मुआवजा राशि दिलाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि जैसीनगर तहसील के अंतर्गत गेहूंरास, हड़ा, डूंगरिया, बंजरिया, बमोरी, जेरा, बिजोरा सहित कई गांव में खरीफ फसल बीमा राशि नहीं आई है। जिससे सैकड़ों की संख्या में गुस्साए किसानों ने किसान मोर्चा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।और दोषी पटवारियों पर कार्रवाई की मांग की।

इसके साथ ही किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष छतर सिंह ने 15 दिवस के अंदर का फसल बीमा की राशि ना आने पर मुख्यमंत्री के रथ के सामने बैठकर धरना देने की बात कही। एवं जिला अंत्योदय समिति के सदस्य हरनाम सिंह ने अपनी ही पार्टी के जनप्रतिनिधि को घेरते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि हम जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी नहीं मिलते। इन्हीं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बीमा राशि हम लोगों को नहीं मिली है। जब उनसे मीडिया ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े होने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम तो किसानों के हित के लिए उनके साथ हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments