Breaking News

40 दिनों से आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से एक की मौत

राज्य            Apr 15, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।

मध्यप्रदेश के सागर में महीने भर से अपने मांगों को लेकर आंदोलित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ में से आज एक कि मौत हो गयी है।

दरअसल आंदोलन स्थल पर लाजपतपुरा वार्ड निवासी श्रीमती शहनाज बानो बेहोश होकर गिर गयी थी , जहां से अस्पताल ले जाया गया तो हार्ट अटैक की शिकायत बताई गई और कुछ घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया

मध्यप्रदेश में इन दिनों इस भीषण गर्मी में सागर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 40 दिनों से आंदोलन कर रही हैं।

गुरुवार को आंदोलनरत एक महिला ने दम तोड़ दिया तो आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने हंगामा मचा दिया।

अब आंदोलनकारियों के समर्थन में दूसरे जिलों से भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने सागर जाने का फैसला किया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाएं शासकीय सेवक घोषित किए जाने तथा अन्य मांगो को लेकर करीब 40 दिनों से सागर में आंदोलन कर रही हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में से एक आंदोलनकारी शहनाज बानो बीमार हो गई तो उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया।

वहां रात को उसकी मौत हो गई। शहनाज बानो की मौत के बाद आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।

साथी आंदोलनकारी महिला की मौत के बाद आंदोलनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी है और उन्होंने आंदोलनस्थल पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मृतक कार्यकर्ता के परिजन को नौकरी और पांच लाख आर्थिक सहायता की मांग की गई है।

गर्मी की वजह से आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से चर्चा की जा रही है और आंदोलन खत्म करने की अपील की गई है।

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि आंदोलनकारियों को बताया गया था कि उनकी मांगों के संबंध में राज्य शासन को बता दिया गया है और शासनस्तर पर मांगों पर विचार चल रहा है।

आर्य ने कहा कि आंदोलनरत महिला कार्यकर्ता को शासकीय प्रावधानों के मुताबिक आर्थिक सहायता दी जाएगी।

कलेक्टर का कहना है कि आंदोलन में दूसरे जिलों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के आने की अभी तक सूचना नहीं है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments