मल्हार मीडिया ब्यूरो विदिशा।
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की पहल पर नेशनल कैप्सूल प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राकेश शर्मा के सौजन्य से आज नटेरन ग्राम पंचायत के नरखेड़ा घाट के एलएलबी में अध्ययनरत नेत्रहीन छात्र श्री सीताराम रघुवंशी को वॉइस टच लैपटॉपमें प्रदाय किया गया है।
नटेरन तहसील के ग्राम नरखेड़ा के रहने वाले सीताराम रघुवंशी नेत्रहीन हैं, वह दो दिन पहले मंगलवार 26 अप्रैल को जन सुनवाई मैं लैपटॉप के लिए आवेदन दिया गया था।
कलेक्टर श्री भार्गव को आवेदन देकर उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु लैपटॉप दिलाए जाने की मंशा जाहिर की थी।
जिस पर कलेक्टर श्री भार्गव ने आवेदक श्री रघुवंशी को अगली जनसुनवाई के पहले लैपटॉप प्रदाय किए जाने का आश्वासन दिया था।
कलेक्टर की पहल पर जिले के उद्योगपति श्री राकेश शर्मा इस पहल को पूरा किया है।
आज गुरुवार को श्री सीताराम रघुवंशी को 80 हजार रुपये की राशि का लैपटॉप कलेक्ट्रेट में प्रदाय किया गया है अब सीताराम लैपटॉप की सहायता से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर अपने भविष्य की ओर अग्रसर होंगे और अपना सपना पूरा रकरेंगे।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जब सीताराम रघुवंशी पहली बार कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वे सीताराम के बातचीत करने के तरीके से काफी प्रभावित हुए। कलेक्टर श्री भार्गव ने सीताराम रघुवंशी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सीताराम ग्राम पंचायत नटेरन के ग्राम नरखेड़ा के रहने वाले श्री सीताराम रघुवंशी ने बताया कि वह वर्तमान में एलएलबी के छात्र हैं और प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर भविष्य में मजिस्ट्रेट बनने की चाह रखते हैं।
इसके लिए उन्हें लैपटॉप की आवश्यकता थी जो जिला प्रशासन की मदद से समाजसेवी एवं नेशनल केप्सूल के डायरेक्टर श्री राकेश शर्मा के सहयोग से पूरी हुई है।
Comments