मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन थमने के बाद प्रदेश सरकार इस मामले की अपनी खामियों का आकलन करने में जुट गई है और मुख्यमंत्री खुद सभी जिला कलेक्टर को आगाह कर रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया कि किसानों की प्याज, मूंग और उड़द की खरीदी में कोई लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार फसल खरीदी के केंद्र बढ़ाएं जाए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर लगातार रखी जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि प्रदेश में किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भेल दशहरा मैदान में रविवार को अपना 28 घंटे का उपवास समाप्त कर दिया। उपवास के दूसरे दिन रविवार को सुबह 11 बजे ढाई हजार से ज्यादा किसान भेल दशहरा मैदान पर इकठ्ठा हुए।
मुख्यमंत्री ने उपवास की वजह को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ लोग हैं, जो नहीं चाहते शांति कायम रहे। वह अराजकता की स्थिति पैदा करना चाहते हैं, जबकि आम प्रदेशवासी शांतिप्रिय है, जिन्होंने प्रदेश को अराजकता की भट्टी में झोंकने का प्रयास किया है, वह अपराधी और पापी हैं। ऐसे हैवान और शैतानों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील करते हुआ कि ऐसे अराजक तत्वों को पहचाने और अलग-थलग करें।
Comments