Breaking News

दतिया के सपूत की राजकीय सम्मान संग अंत्येष्टि

राज्य            Jul 10, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो। कश्मीर के कुपवाड़ा में देश के दुश्मनों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए मध्य प्रदेश के दतिया जिले के जवान रंजीत सिंह का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। राज्य सरकार के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शहीद की अर्थी को कंधा दिया और पुष्पचक्र अर्पित किया। कश्मीर में शहीद हुए दतिया जिले के ग्राम रेव निवासी जवान रंजीत सिंह तोमर की सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई। शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

मंत्री डॉ़ मिश्र ने शहीद जवान रंजीत के घर पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया और अर्थी को कंधा भी दिया।

मंत्री ने कहा कि दतिया के शहीद रंजीत की शहादत युगों तक याद रखी जाएगी। उन्होंने शहीद के परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। सैन्य टुकड़ी ने भी शहीद को सलामी दी।



इस खबर को शेयर करें


Comments