मल्हार मीडिया ब्यूरो।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद-उल-फितर के त्योहार पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि ईद सभी के घरों में खुशियाँ और जिन्दगी में अमन लायें।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि ईद का त्योहार शांति,एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि ईद का त्योहार हमें गरीबों और शोषितों के दुख-दर्द बांटने में मदद करने की प्रेरणा देता है। श्रीमती पटेल ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेवासियों की खुशहाली और प्रदेश की तरक्की की कामना की है।
श्री चौहान ने कहा कि रमजान के मुबारक महीने के बाद ईद का त्यौहार खुशियाँ लेकर आता है। इबादत में एक महीना बिताने के बाद ईद की खुशी कई गुना बढ़ जाती है। ईद इंसानियत का त्यौहार है। यह ईमान में इजाफा करता है और हमदिली सिखाता है।
Comments