उमरिया से सुरेंद्र त्रिपाठी।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में पहली बार पुलिस ने साढ़े तेरह लाख का आई पी एल सट्टा पकड़ा। 5 आरोपी गिरफ्तार। जबलपुर और कटनी से जुड़े हैं तार। आरोपियों से पूछताछ जारी आदतन अपराधी का किया जाएगा जिला बदर।
उमरिया जिले को अस्तित्व में आये लगभग 19 साल हो गए लेकिन आज तक जिले में आईपीएल कोई बड़ा सट्टा नहीं पकड़ा गया। जिले में पहली बार पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली है। एसडीओपी उमरिया दीपक मिश्रा ने बताया कि एस पी को सूचना मिली थी कि जिला मुख्यालय के डेनीशा पैलेस में आईपीएल का सट्टा चल रहा है।
तत्काल कोतवाली और एसआईटी की टीम लेकर वहां पहुंचे और कमरा नंबर 301 में नरेन्द्र चंदवानी पिता किशन चंदवानी उम्र 28 साल निवासी जबलपुर और उसका साथी राहुल उर्फ़ गुलशन लालवानी निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ हाल जबलपुर मौजूद थे। इन लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कटनी निवासी अमर लाल सिंधी का काम करते हैं, उसका रिश्तेदार भी यहाँ रहता हैं। डेनीशा होटल में कुलमिला कर 10 लाख 30 हजार 700 रुपये की सत्ता की सामग्री एवं परची जो लिख रहे थे, जप्त किया गया है जिसमें एक टी व्ही, सेटटाप बॉक्स, 4 मोबाईल और 700 रुपये नगद एवं 9 लाख 95 हजार रुपये का परची जो ये लोग लिख रहे थे।
एसडीओपी ने बताया कि रात में ही 3 और जगह की सूचना मिलने पर वहां रेड की गई।अलग— अलग जगहों से और सामग्री और परची मिली, कैम्प मोहल्ले में रेड करने पर वहां से बब्बू उर्फ़ मनीष जलूजा के यहाँ से 1 लाख 67 हजार रुपये की सट्टा सामग्री और परची मिली, जिसमें 1 एल ई डी, सेटटाप बॉक्स और 1 लाख 47 हजार 500 की सट्टा परची जप्त किया गया। इसी तरह झिरिया मोहल्ला में अनिल अमरानी पिता गुन्ना राम अमरानी के यहाँ रेड करने पर 1 मोबाईल और 49 हजार रुपये की सट्टा परची मिली उसके बाद ज्वालामुखी कालोनी में रेड करने पर संजीव उर्फ़ मिंटू नामदेव के यहाँ 2 मोबाईल और 78 हजार 395 रुपये की सट्टा परची मिली।
इस तरह कुल मिला कर 13 लाख 47 हजार 595 रुपये की सट्टा परची और सामग्री की जप्ती की कार्यवाही की गई है। जिसमें लगभग 90 हजार रुपये की सामग्री है और साढ़े 12 लाख रुपये की परची हैं। इसमें सट्टा एक्ट, 102 भादवि और 67 आई टी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है, अभी इनसे संलग्न कौन – कौन है उसकी विवेचना की जा रही है अभी एक आदमी संजीव उर्फ़ मिंटू नामदेव का रिकार्ड मिला है तो उसके ऊपर जिला बदल की कार्यवाही की जा रही है।
Comments