Breaking News

दमोह जिले में निर्माणाधीन हैं 2 हजार करोड़ की सिंचाई योजनाएँ

राज्य            Jun 09, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

वित्त मंत्री श्री मलैया ने दमोह में किया रेलवे ओवर-ब्रिज का लोकार्पण

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि पिछले 14 वर्षों में प्रदेश में अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। दमोह जिले में 2 हजार करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजनाएँ निर्माणाधीन हैं। इन सिंचाई योजनाओं के पूर्ण होने के बाद दमोह जिले के किसान आर्थिक रूप से और अधिक समृद्ध होंगे। श्री मलैया आज दमोह में 36 करोड़ रुपये लागत के रेलवे ओवर-ब्रिज के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने किसानों के हित में जितने काम किये हैं, इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किये हैं। सूखा राहत में राज्य में 900 करोड़ रुपये किसानों को वितरित किये गये हैं। दमोह नगर के विकास की चर्चा करते हुए श्री मलैया ने कहा कि शहर में उन्नत सब्जी मण्डी के निर्माण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। अगले एक माह में शहर में करीब 6 करोड़ रुपये लागत का एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम बनकर तैयार हो जायेगा। नागरिकों की सुविधा के लिये 16 करोड़ रुपये खर्च कर जिला अस्पताल का विस्तार किया गया है। अस्पताल में उन्नत मशीनें लगाई गई है।

सांसद श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिले के विकास के लिये केन्द्र सरकार से हर-संभव मदद ली जायेगी। उन्होंने अधिकारियों से सभी विकास कार्यों को नियत समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिये कहा। कार्यक्रम में विधायक श्री लखन पटेल, सुश्री उमादेवी खटीक, बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण कुसमरिया एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments