Breaking News

मंदसौर से 'किसान मुक्ति यात्रा' शुरू

राज्य            Jul 06, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस कार्रवाई में मारे गए छह किसानों की मौत के बाद अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति की अगुवाई में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के बाद गुरुवार से 'किसान मुक्ति यात्रा' शुरू हुई।

देशभर के किसानों का कर्ज माफ करने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर उपज का मूल्य दिए जाने की मांग को लेकर देश के 100 से ज्यादा किसान संगठनों के प्रतिनिधि मंदसौर पहुंचे।

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि इस यात्रा में भारतीय किसान समन्वय समिति के संयोजक वी एम सिंह, हन्नान मौल्ला, सुभाषिणी अली, योगेंद्र यादव सहित अनेक किसान नेता, आम किसान और महिलाएं शामिल हैं। इन सभी ने अपने कंधों पर एक हल उठा रखा है जिसके एक ओर मिट्टी के कमंडल लटके हुए हैं। इस यात्रा में किसानों के हाथ में हरे रंग का झंडा है।

यह यात्रा मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात से होते हुए 18 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी, जहां मंदसौर में पुलिस कार्रवाई में शहीद हुए छह किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

किसान मुक्ति यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि राज्य के किसानों ने एक से 10 जून तक किसान आंदोलन किया था, उनकी मांग कर्ज माफी और फसल का उचित दाम थी। इस दौरान छह जून को पुलिस की गोलीबारी में पांच किसान और उसके बाद पिटाई से एक किसान की मौत हुई थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments