Breaking News

मप्र - कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को

राज्य            Jun 21, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी, जिसमें 25 जून से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए रणनीति तय की जाएगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने गुरुवार को बताया, "विधायक दल की बैठक 24 जून को शाम पांच बजे पार्टी कार्यालय में होगी। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया उपस्थित रहेंगे।"

विधायक दल की बैठक में 25 जून से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी। यह 14वीं विधानसभा का अंतिम सत्र है। इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments