मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्य प्रदेश में अलीराजपुर के आजाद नगर (भाबरा) में सोमवार सुबह दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद देर रात धारा 144 लागू कर दी गई है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह आजाद नगर क्षेत्र में दो वर्गों के बीच विवाद हुआ, पथराव भी हुआ। उसके बाद पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। देर रात को फिर विवाद और पथराव हुआ। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने निषेधाज्ञा 144 लागू कर दी और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है।
पुलिस अधीक्षक के. कार्तिकेयन के अनुसार अलीराजपुर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और पुलिस बल को तैनात कर किया गया है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी जारी है। \
फिलहाल यहाँ के हालात काबू में बताये जा रहे हैं।
Comments