Breaking News

जनता के साथ मिलकर नशामुक्ति अभियान चलाएगी मप्र सरकार

राज्य            Apr 16, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। इससे किसी का उद्धार नहीं हुआ है।

हमने नर्मदा किनारे की शराब दुकानें बंद कराई हैं। शराब को सरकार बढ़ावा नहीं देगी। जनता के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान चलाएगी।

उन्होंने कहा हम सब नशा मुक्ति का संकल्प ले और नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाए। मुख्यमंत्री ने देवास के खातेगांव स्थित करूणाधाम आश्रम में यह बात कही।

मुख्यमंत्री आज देवास जिले में खातेगांव तहसील के ग्राम करोंदमाफी में करुणाधाम आश्रम में मां नर्मदा] श्री हनुमान जी महाराज] करुणाधाम आश्रम के पितृपुरुष ब्रह्मलीन बड़े गुरुदेव और शक्ति स्वरूपा माता जी के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सपत्नीक शामिल हुए और विधि-विधान से पूजा- अर्चना की। समारोह में समाजसेवियों] प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों और भूमि दान करने वालों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने आश्रम परिसर में स्थित गोशाला का भ्रमण भी किया।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments