मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 7 मार्च से शुरू हो रहा है। जिसमें सरकार का नौ मार्च को बजट पेश होगा और सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से शुरुआत होगी।
वहीं, बजट सत्र में कांग्रेस गौ माताओं की मौतों सहित कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रही है।
विपक्ष इस सत्र में सरकार को गौशालाओं,पेंशनर्स की परेशानियों,किसानों के मुद्दों जैसे खाद-बीज के संकट, मुआवजा और फसल बीमा, युवाओं की बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है।
पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव होगा। इसके बाद मंगलवार को सदन में निधन उल्लेख होगा जिसमें दिवंगत विधायक-सांसद व अन्य प्रमुखों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और नौ मार्च को बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
वहीं, बजट सत्र में कांग्रेस को घेरने के लिए रणनीति बनाई है जिसमें प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को शामिल किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि सत्र में कांग्रेस गौ माता की निरंतर हो रही मौतों के मामले सहित गौशालाओं की मौजूदा हालत,पेंशनर्स की परेशानियों,किसानों के मुद्दों जैसे खाद-बीज के संकट, मुआवजा और फसल बीमा, युवाओं की बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को ज़ोर-शोर के साथ उठाएगी।
Comments