मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान ऊर्जा मंत्री पारस जैन को उनके ही जिले के विधायकों ने बिजली के तारों पर जमकर घेरा। भाजपा विधायक मोहन यादव ने पारस जैन पर असत्य जानकारी देने का आरोप लगाया। उज्जैन के विधायक मोहन यादव ने बिजली के खुले तारों के नीचे सुरक्षा की दृष्टि से गार्डिंग लगाए जाने का मसला उठाते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में गार्डिग नहीं लगाए गए हैं। जबकि विद्युतीकरण में गार्डिग सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य है।
मंत्री पारस जैन ने अपने उत्तर में कहा कि रेलवे क्रासिंग और नदिया के पास गार्डिंग की व्यवस्था की गई है। अन्य जगहों पर भी व्यवस्था की जा रही है। मोहन यादव ने मंत्री के जबाव को असत्य बताते हुए कहा कि पूरे उज्जैन में कही भी गार्डिग की व्यवस्था नहीं की गई है। इस पर मंत्री ने कहा कि वे इसे दिखवाकर गार्डिग की व्यवस्था करवा देंगे। यादव ने प्रतिप्रश्न करते हुए कहा कि इस मामले में जो दोषी अधिकारी है उनके खिलाफ विभाग क्या कार्यवाही करेगा।
इस बीच महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि यह पूरे प्रदेश का मामला है,अधिकांश जगह गार्डिग की व्यवस्था नहीं की गई है। उनके बाद इसी जिले के विधायक सतीश मालवीय भी खड़े हो गए और सवाल करने लगे। नेता प्रतिपक्ष ने इस बीच चुटकी ली कि मंत्री के जिले के विधायक ही उन्हें घेर रहे हैं, ट्यूनिंग ठीक नहीं है क्या। इस पर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ट्यूनिंग ठीक है तभी प्रदेश से जुड़ा मसला विधायक उठा रहे हैं। गाड़ी में बात कर लेते तो किसी को पता चलता। इस मामले पर लगभग दस मिनट तक मंत्री विधायकों के सवालों से घिरे नजर आए।
Comments