Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही पीदिया पिता लालिया को गृह प्रवेश करवाया

राज्य            Aug 28, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने सोमवार को झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान रामा ब्लॉक के ग्राम रजला में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही पीदिया पिता लालिया को गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

हितग्राही पीदिया ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके पास एक कमरे का मिट्टी और खपरैल की छत वाला मकान था। उस मकान में गर्मी के दिनों में लू, ठण्ड में शीतलहर और बरसात में छत टपकने से उसके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मकान कच्चा होने के कारण उसके कभी भी गिरने का डर बना रहता था।

पीदिया अब कहता है कि प्रधानमंत्री ग्रामण योजना ने उसकी सारी समस्या ही हल कर दी है। अब गर्मी में लू, ठण्ड में शीतलहर और बरसात में छत टपकने तथा मकान गिरने की कोई चिंता नहीं है।



इस खबर को शेयर करें


Comments