Breaking News

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में रेल सुविधाएं बढ़ाने किया रेल मंत्री से आग्रह

राज्य            Jul 06, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जनसम्‍पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया में रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए आज प्रदेश प्रवास पर आए केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयुष गोयल से आग्रह किया। जनसम्‍पर्क मंत्री ने रेल मंत्री को अनुरोध पत्र देकर कहा कि दतिया में माँ पीताम्बरा पीठ के साथ ही आसपास अन्य धार्मिक और पर्यटन महत्व के स्थान हैं। नवरात्रि पर्व में दतिया में गोंडवाना एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस के स्टॉपेज कर दिए जाए तो नागरिकों को सुविधा मिलेगी। इसी तरह जनसंपर्क मंत्री ने दतिया के प्लेट फार्म नं.2 के विस्तार और डबरा जिला ग्वालियर में श्रीधाम एक्सप्रेस के स्टॉपेज का अनुरोध भी रेल मंत्री से किया।



इस खबर को शेयर करें


Comments