Breaking News

राघवेंद्र सिंह बने जनसंपर्क कमिश्नर, आकाश त्रिपाठी तकनीकी, खांडे सम्हालेंगे स्वास्थ्य

राज्य            Dec 25, 2021


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

इसी क्रम में राघवेंद्र कुमार सिंह को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं सुदाम खाड़े को स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया है।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर यह प्रशासनिक सर्जरी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

1997 बैच के आईएएस अफसर राघवेंद्र कुमार सिंह तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव होने के साथ ही तकनीकी शिक्षा आयुक्त की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

अब उन्हें जनसंपर्क विभाग का प्रमुख सचिव बनाने के साथ ही आयुक्त भी बनाया गया है। वे मध्य प्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

1998 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी को कमिश्नर हेल्थ से तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग में राघवेंद्र सिंह की जगह भेजा गया है।

आकाश त्रिपाठी की जिम्मेदारी डॉ. सुदाम खांडे को दी गई है, जो 2006 बैच के आईएएस अफसर हैं।

सुदाम खांडे को विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के साथ-साथ हेल्थ कमिश्नर और खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग के नियंत्रक और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है।

संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला को जनसंपर्क विभाग और आयुक्त पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है।  

 


Tags:

transferred-of-42-ias

इस खबर को शेयर करें


Comments