Breaking News

आंगनवाड़ी बच्चों के लिए खिलौने जुटाने भोपाल की सड़कों पर निकले शिवराज

राज्य            May 24, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान का शुभारंभ किया।

जिसके तहत मुख्यमंत्री स्वयं आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जन-सहयोग से खिलौने जुटाने सड़कों पर उतरे। मुख्यमंत्री के बीच हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने जुटा रहे हैं।

इसके लिए मुख्यमंत्री राजधानी के अशोका गार्डन इलाके के स्वामी विवेकानंद चौराहा पहुंचे।

शिवराज सिंह विवेकानंद चौराहे से परिहार चौराहा और महावीर मार्ग होते हुए मनसा देवी मंदिर तक पहुंचेंगे।

इस अभियान में लोग भी अपने घर की बालकनी व छत पर खड़े होकर मुख्यमंत्री को खिलौने देकर अपना सहयोग दे रहे हैं।

इस बारे में चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और जरूरी चीजें जन-सहयोग से जुटा रहे हैं। सीएम के साथ भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंदापुरा विधायक कृष्णा गौर भी शामिल हैं।


मुख्यमंत्री के हाथ ठेला निकालने से पहले ही इस मामले में राजनीति भी हो गई। शिवराज के अभियान शुरू करने से एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी ठेले पर खिलौने जमा कर बच्चों को बांटे।

पूर्व मंत्री ने सोमवार को भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सुनहरी बाग की आंगनवाड़ी नंबर-741 में बच्चों को खिलौने बांटे। किताबें भी बांटी। शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी आंगनवाड़ियों में खिलौने बांटे जाएंगे।

कांग्रेस के इस एक्शन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का रिएक्शन भी आया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को यह तय करना चाहिए कि वो आंगनवाड़ी के लिए खिलौने इकट्ठा कर रही है या राहुल गांधी के लिए।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments