मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सरकार की खिचाई करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को मजदूर बना देने वाली शिवराज सरकार आज मनरेगा में मजदूरों को मांगने पर भी काम नहीं दे पा रही है। एक लाख रोजगार हर महीने देने की झांसा घोषणा करने वाली मामा सरकार की सांसें फूली हुई है ।
गुप्ता ने कहा कि विगत 5 माह में ई श्रम पोर्टल पर एक करोड़ 21 लाख मजदूर मध्य प्रदेश से पंजीकृत हुए हैं। इसी तरह मनरेगा में एक करोड़ 14 लाख जाब कार्ड होल्डर ने काम मांगा है लेकिन एक लाख नये रोजगार तो दूर जुमला घोषणा करने वाली सरकार 26 लाख मजदूरों को मांगने पर भी मजदूरी का काम नहीं दे सकी है। जबकि प्रदेश सरकार ने मनरेगा में 9150 करोड़ लगभग दोगुना धन खर्च करने का दावा किया है।
मनरेगा में 100 दिवस का रोजगार देने की गारंटी देने का कानून होते हुये भी प्रदेश में औसतन 52 दिन का रोजगार ही प्रत्येक हाऊस होल्ड को दिया गया है।
गुप्ता ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की रिपोर्ट को राज्य के लिये शर्मनाक बताते हुये मांग की है कि सरकार बताये कि शिक्षित बेरोजगारों को काम पर लगाने का उसका का क्या रोड मेप है? क्या प्रदेश के 40 लाख शिक्षित बेरोजगारों को भी पकौड़े की दुकान लगाना होगी।
गुप्ता ने मांग की कि सरकार कमलनाथ सरकार के 70ःस्थानीय लोगों को रोजगार देने का फैसला लागू करे और गांवों के जन्मदिन मनाने की नौटंकी करने से पहले उस पीढ़ी के हाथ में काम दे जो बेरोजगारी के कारण अपना जन्मदिन भूल गई है।
Comments