मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में फंदे के जाल में फंसी बाघिन मिलने से हड़कंप के हालात बन गए थे बाघिन की हालत गंभीर भोपाल से बुलाये गए, डॉक्टर 9 दिन पहले ट्रेप कैमरे में फंदे वाली फोटो मिलने के बाद प्रबंधन आया था हरकत में।
दुनिया भर में बाघों के लिए मशहूर मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में फंदे के जाल में फंसने से टी.70 नामक बाघिन गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर मृदुल पाठक ने बताया कि घायल हुई बाघिन की 9 दिन पहले ट्रैप कैमरे में फोटो आई थी।
जिसके बाद प्रबन्धन हरकत में आया और बाघिन की तलाश शुरू की गई जिसे 26 जून को खितौली रेंज के गाड़ाबाह पेट्रोलिंग कैम्प के पास देखे जाने के बाद रेस्क्यू टीम ने ट्रैकुलाईज कर बाघिन के घाव की जाँच की और उसका ईलाज शुरू किया गया। घायल बाघिन को सुरक्षा के लिहाज से क्रेज में रखकर ताला जोन लाया गया था। जहाँ उसकी बड़ी गुफा में रखकर निगरानी की जा रही थी फंदे में फंसने से बाघिन के घायल होने की खबर से पार्क प्रबंधन सकते में है और आशंका जताई जा रही थी कि बाघिन का यह हाल बांधवगढ़ के आस पास स्थित रिसोर्टों की चेन फेंसिंग के कारण हुई होगी।
बहरहाल माना जा रहा है की घायल बाघिन के गले की नस पर असर हुआ है जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी और इ लाजके लिए भोपाल से डाक्टरों को बुलाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिए और बताये की यहां पूरी सुविधा नही मिल पा रही है इसलिए बाघिन को इलाज के लिए भोपाल भेज दिया गया है।
सुरेन्द्र त्रिपाठी
Comments