मल्हार मीडिया ब्यूरो।
इसी वर्ष मध्यप्रदेश का 61वाँ स्थापना दिवस पूरी गरिमा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। नागरिकों के सामने मध्यप्रदेश के भविष्य और विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा। सभी जिलों में मध्यप्रदेश की विकास यात्रा पर आधारित कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय में स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुये सभी मंत्रियों एवं विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभागों की गतिविधियाँ निर्धारित करने और विकास का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिये।
श्री चौहान ने 61वें स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश को गदंगी मुक्त बनाने, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने, आतंकवाद और गरीबी मुक्त बनाने के संकल्पों के आधार पर प्राथमिकताएँ निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सरल व्यापार, पेयजल, हर घर में बिजली, किसानों की आय दोगनी करने, गौवंश सुरक्षा, कैशलेस ट्रांजेक्शन जैसे विषयों पर भी ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्यक्ष क्षेत्र के लिये मंत्रिमंडलीय एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दल बनाने को कहा। ये दल क्षेत्र विशेष के विकास का नक्शा और रणनीति तैयार करेंगे।
श्री चौहान ने 15 अक्टूबर तक सम्पूर्ण रोडमैप तैयार करने के निर्देश देते हुये कहा कि देश के अन्य राज्यों में जो उत्कृष्ट प्रयास और प्रक्रियाएँ अपनाई गई हैं, उन्हें भी इसमें शामिल करें। इस सम्पूर्ण रोडमैप को 17 अक्टूबर की केबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा और अंतिम रूप देकर एक नवम्बर स्थापना दिवस पर जनता को समर्पित किया जाएगा।
श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस एक दिन की गतिविधि अथवा औपचारिकता न रहकर जनआंदोलन बनना चाहिये। हर नागरिक इससे जुड़ना चाहिये। एक सप्ताह तक स्थापना समारोह का उत्सव होगा। इसके लिये वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता एवं स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह के नेतृत्व में एक दल बनाया जाएगा। इसके सहयोग के लिये अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री बी.आर. नायडू, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव एवं प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी की संयुक्त टीम बनाई गई है।
Comments