Breaking News

तुलसी साहित्य अकादमी की ऑनलाईन काव्यगोष्ठी संपन्न

वीथिका            May 20, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

तपती लूं पर चल रहे , नगन पांव मजदूर।

उम्मीदों का पिटारा, उनसे कोसों दूर।।

तुलसी साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश भोपाल ने गर्मी पर केंद्रित रचनाओं पर ओन लाइन काव्यगोष्ठी आयोजित की।

इस गोष्ठी में कुल 55 रचनाकारों ने अपने नाम दिए थे किन्तु केवल 27 रचनकारों से ही काव्यपाठ कराया गया।

गौरतलब है कि तुलसी साहित्य अकादमी प्रत्येक माह एक आफ लाइन गोष्ठी अकादमी के मुख्यालय भोपाल के हाल में तथा एक गोष्ठी ओन लाइन आयोजित करती है।

ओनलाइन गोष्ठी के आयोजन में देश के अन्य राज्यों के रचनाकार भी शामिल हो जाते हैं जिससे बाहरी रचनाकारों से परिचय बनता है साथ ही साथ अकादमी के उद्देश्य अनुसार हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार को बढ़ावा मिलता है।

अकादमी हर माह अलग - अलग विषय तय करके गोष्ठी करती है जिसमें रचनाकारों को अलग अलग विषय पर नई-नई रचनाओं के सृजन की प्रेरणा मिलती है।

आज गर्मी विषय पर केंद्रित ऑनलाइन काव्य गोष्ठी की गई जिसकी अध्यक्षता अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.मोहन तिवारी आनंद ने की,मुख्य अतिथि श्री अंजनी कुमार शर्मा संभागीय अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी संभाग भागलपुर बिहार तथा विशिष्ट अतिथि डा.आर.पी तिवारी संभागीय अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी संभाग सागर म.प्र. रहे।

गोष्ठी का संचालन डॉ. अशोक तिवारी "अमन", अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी जिला शाखा,भोपाल ने किया l

सर्वप्रथम डॉ.रेणु श्रीवास्तव द्वारा मॉं सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ  किया l तदोपरांत जिन रचनाकारों ने सहभागिता की वे  हैं :-

1-डॉ.रामनिवास तिवारी आशु कवि ने सुनाया-तपन के साथ गर्मी का,देखो मौसम आया है l

2- सुषमा श्रीवास्तव "सजल" ने सुनाया - गर्मी से परेशान हैं, मनवा है बेचैन l

3-अरुण कुमार दुबे  सागर ने सुनाया - लगता है सूरज का तेवर, सर संधान करेगा l

दुपकी हवा धूप के डर से,

4-शिवकुमार गुप्ता निवाड़ी ने सुनाया - तमका पर रव,आग बरस रई,

5-सरोज लता सोनी ने  सुनाया -

गए बसंत के दिन वो सुहाने,

गर्मी के दिन लगे सताने।।

  1. मनोरमा पंत भोपाल ने सुनाया - क्यों कर रहे हो शोर, कि धरती प्यासी है l

7- राजेश तिवारी मक्खन झांसी ने सुनाया - ऐसी पड़ रही जा गर्मी बरत रही नहीं नरमी।

इसके साथ ही गोष्ठी में श्री निराला पाठक प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी झारखंड,

डॉ.शिव कुमार दीवान भोपाल

कविता जैन कुहुक, कोरबा, छग,मधुलिका सक्सेना भोपाल ,

हरिमोहन राय, कर्वी, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश , सौरभ पाण्डेय, प्रयागराज, गोष्ठी के संचालक -डा.अशोक तिवारी "अमन"

विशिष्ट अतिथि डॉ.आर पी तिवारी "राजेंद्र" टीकमगढ़

मुख्य अतिथि अंजनी कुमार शर्मा, भागलपुर, सहित 27 साहित्यकारों ने गर्मी पर केन्द्रित उत्कृष्ट रचनाओं का पाठ किया।

डॉ.मोहन तिवारी "आनंद" राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी, मुख्यालय भोपाल, ने अपना गरिमामयी उद्बोधन दिया एवं एक गीत सुनाया।

अंत में सभी का धन्यवाद,आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया गया l

 


Tags:

bhopal-capital-of-madhya-pradesh malhaar-media tulsi-sahitya-academy

इस खबर को शेयर करें


Comments