Breaking News

पर्यटन और स्वच्छता का गहरा नाता

राज्य            Jul 19, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो। 

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने खरगोन में निजी रिसॉर्ट का किया शुभारंभ
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि हाल ही के वर्षों में मध्यप्रदेश में पर्यटन का दायरा बढ़ा है। पर्यटन उद्योग के जरिये अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। श्रीमती पटेल ने जन-सामान्य से ऐतिहासिक इमारतों के आसपास जागरूक होकर स्वच्छता अभियान में शामिल होने का आव्हान भी किया। राज्यपाल श्रीमती पटेल आज खरगोन में निजी रिसॉर्ट का शुभारंभ कर रही थीं।

समारोह में संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के पर्यटन मानचित्र में मध्यप्रदेश की विशिष्ट पहचान है। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे, कलेक्टर श्री शशिभूषण सिंह और स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments