Breaking News

ताबूत में पैक होकर प्लेन से इंदौर आए उत्तरकाशी हादसे के 22 मृतकों के शव

राज्य            May 25, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

उत्तरकाशी बस हादसे में मारे गए इंदौर जिले के 22 मृतकों को ताबूत में पैक कर प्लेन से इंदौर लाया गया। प्लेन में 5 घायलों को भी लाया गया। एयरपोर्ट पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके गांव के लिए रवाना किया, जबकि घायलों को एम.वाय. अस्पताल भेजा गया।

बुधवार को सभी शवों को देहरादून से स्पेशल बोगी के जरिए इंदौर लाए जाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन ट्रेन उत्तकाशी से देहरादून काफी देर से पहुंची। इस कारण देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शवों को विशेष विमान से इंदौर लाए जाने का निर्देश दिए। सीएम ने हादसे में घायल छह लोगों को भी एयर लिफ्ट कर इंदौर लाने को कहा था।

इसके बाद सरकार के आलाधिकारियों ने एयर इंडिया से बात कर एक विशेष विमान की व्यवस्था की। विमान दोपहर दो बजे देहरादून से रवाना हुआ। विमान में एसडीएम संदीप सोनी, होमगार्ड के कमांडेंट सैय्यद जावेद के अलावा देहरादून के एक डॉक्टर और एक नर्स भी सवार थे। विमान दोपहर 3 बजे इंदौर पहुंचा।

इंदौर एयरपोर्ट पर प्रशासन ने शवों को उनके गांव और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पहले से ही व्यवस्था कर रखी थी। विमान के उतरते ही सभी मृतकों के शव एंबुलेंस से बेटमा और धार के लिए रवाना कर दिए गए। छह घायलों में से एक लक्ष्मीबाई को डॉक्टरों ने प्लेन से ले जाने की अनुमति नहीं दी, बाकि पांच घायलों को एमवाय अस्पताल भेजा गया है।

घायल तत्काल अस्पताल पहुंच सके इसके लिए प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर ग्रीन कॉरिडोर जैसी व्यवस्था की थी। भीड़ को देखते ही एयरपोर्ट प्रशासन से घायलों को पुराने टर्मिनल से निकालने की व्यवस्था की और उन्हें तुरंत एंबुलेंस से रवाना किया।

गौरतलब है कि मंगलवार को इंदौर-धार जिले के श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तराखंड में गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास खाई में गिर गई थी। हादसे में कुछ 24 लोगों की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए थे। मृतकों में इंदौर जिले के 15 श्रद्धालु हैं, जिसमें 13 बेटमा के हैं। इसके अलावा धार जिले के नालछा, दौलत नगर क्षेत्र के 7 श्रद्धालु हैं। हादसे में उत्तराखंड के बस ड्राइवर और कंडक्टर की भी मौत हो गई थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments