मल्हार मीडिया भोपाल।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इसे भाजपा की महाविजय बताया है। उन्होंने कहा कि जनता ने साफ कर दिया है कि अब तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलने देगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में चुनाव नतीजों के रुझानों के बीच यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा चार राज्यों में ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ रही है।
इस विजय को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के विश्वास और उस विश्वास में उनके प्रति श्रद्धा बताया है क्योंकि पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। सबका साथ और सबका विश्वास पाने की दिशा में काम किए हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत डबल इंजन की सरकार की है।
वहां मोदी के प्रति श्रद्धा और विश्वास के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में किए गए काम रहे हैं।
इसी तरह उत्तराखंड में पुष्कर धामी, मणिपुर में बीरेनसिंह और गोवा में प्रमोद सावंत ने योजनाओं को ठीक से लोगों तक पहुंचाया।
Comments