मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश विधानसभा के पावस सत्र के दूसरे दिन आज प्रश्नकाल शुरू होते ही इमरजेंसी दिवस को सत्ता पक्ष द्वारा काला दिवस कहने पर हंगामा शुरू हो गया।
इस दौरान सत्तापक्ष द्वारा बोले गए शब्दों को करवाई से विलोपित करने का आदेश अध्यक्ष की तरफ से दिया गया
विपक्ष ने इसका विरोध किया और सदन की कार्यवाही से काला दिवस शब्द निकालने का आग्रह आसंदी से किया। आसंदी ने शब्द हटाने का आदेश भी दिया मगर भाजपा की तरफ से हंगामा जारी रहा।
सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से लगाये गए नारों और कहे गए शब्दों को कार्रवाई से पूर्ण विलोपित कर दिया गया।
हंगामा खत्म होते न देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिये स्थगित कर दी।
दोबारा कार्रवाई शुरू होने के बाद दोनों पक्षों द्वारा हंगामा फिर शुरू कर दिया गया। इस बीच प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया गया मगर नहीं चल पाया।
हंगामा खत्म होते न देख अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई 30 मिंट के लिये स्थगित कर दी और पूर्व में बोले गये शब्दों को पूर्ण रूप से विलोपित कर दिया।
Comments